• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | रविवार देर रात्रि को हुई बरसात से शहर के शिव मार्केट व आसपास की गलियों में पानी भर गया, जिस कारण व्यापारियों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने पानी में खड़े होकर नगरपालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बताया कि आये दिन मामूली बरसात में भी दुकानों के आगे पानी भर जाता है। जिससे व्यापारी अपनी दुकान नहीं खोल पाते। पिछले काफी वर्षों से ये यह समस्या बनी हुई हैं।
उन्होंने ने बताया कि घंटाघर से रेल्वे स्टेशन जाने वाली सड़क को ऊंचा उठाने के बाद मेन रोड़ का पानी शिव मार्केट में जमा हो जाता है और कई घंटों तक पानी की निकासी नहीं होती। व्यापारियों ने सड़क को ऊंची उठाने की मांग करते हुए उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
इस दौरान जुगल किशोर पारीक, किशनलाल चौधरी, राधेश्याम सोनी, विजयपाल सारण, अरविंद नाथोलिया, पवन व्यास, राम कड़ेल, अशोक पारीक, राकेश शर्मा, मुकेश हरितवाल, राम सेवदा, श्रीचंद पारीक, रमेश पारीक, राजेश शर्मा, दौलत राम चौधरी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।