छात्रावास से सट्टी बेशकीमती जमीन पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल ने समाज हित में मात्र दस लाख रुपए में छात्रावास को दी। जिसमें से पांच लाख रुपए अनिल श्रवण चिरानिया ने दिए जबकि पांच लाख रुपए समाज के सहयोग से दिए जाएंगे।
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | तारानगर रोड पर स्थित मेघवाल छात्रावास के भवन निर्माण को लेकर रविवार को पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में चर्चा करते हुए समाज के 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया।
पूर्व प्रधान राम कुमार मेघवाल ने बताया कि किसी कारणवश इस छात्रावास का निर्माण काफी वर्षो से बंद है इस को गति देने के लिए अभी समाज के लोगों की बैठक हुई है सभी ने एक राय में फैसला लिया कि यहां पर समाज के बच्चों के लिए जल्द छात्रावास भवन बनाकर समर्पित किया जाएगा ताकि बच्चे यहां पर रहकर अच्छा अध्ययन कर सकें। उन्होंने बताया कि समाज के सहयोग से इस बवन को बहुमंजिला भवन बनाएंगे।
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण चिरानिया ने बताया कि लंबे समय से छात्रावास का निर्माण बंद पड़ा है। कार्यकारिणी ढंग से काम नहीं कर पाई इसलिए बीच में विवाद हो गया था। आज समाज के मौजूद लोगों ने बैठक कर छात्रावास का निर्माण पूर्ण करने की ठानी है। बैठक में छात्रावास से सट्टी बेशकीमती जमीन पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल ने समाज हित में मात्र दस लाख रुपए में छात्रावास को दी। जिसमें से पांच लाख रुपए अनिल श्रवण चिरानिया ने दिए जबकि पांच लाख रुपए समाज के सहयोग से दिए जाएंगे। इस दौरान समाज के लोगों ने भामाशाह चिरानिया का शानदार स्वागत किया।
इस मौके पर इस मौके पर कुंभाराम सांडेला, धर्मपाल चन्देल, मांगीलाल मेहरा, इंद्राज माहिच, गणपत बीरट, भगवानराम बरोड़, जयदेव फोगा, रामलाल चन्देल, पार्षद अशोक मेहरा, कालुराम गुणपाल, रुपाराम मेव, आरपी राकेश किलानिया, भगवती प्रसाद सांडेला, रामेश्वर कड़ेला, भागीरथ पटवाल, मनीराम चालिया, महावीर सांडेला, अनिल चिरानिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।