• जागो हुक्मरान न्यूज़
बालोतरा | राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के 8 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आए।
कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में संस्थान उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चारण,एडवोकेट भटराज जोगसन, राहुल वैष्णव, रणजीत सिंह, माना राम, कालू राम, शाहील, विनोद ने रक्तदान किया।
संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की दो दिन से लगातार बारिश के साथ रक्तकोष मित्र मंडल के युवा रक्तदाता हर समय रक्तदान के लिए सेवा में समर्पित रहते हैं गोल ने समस्त रक्तदाताओं का आभार वक्त किया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह चारण, मो रमजान, राजूराम गोल, जगदीश गहड़वाल, चंद्र प्रकाश सहित कई सदस्य मोजूद रहे।