• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में विधायक अभिनेश महर्षि के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव एंव प्रतिभा सम्मान समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वासुदेव चावला, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एंव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राजस्थान और विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोष तालनिया, पूर्व प्रधान एंव जिला परिषद सदस्य, चूरू रहे।
मुख्य अतिथि महर्षि ने सभी शिक्षकों को विद्यालय की आधारशीला कहा। बच्चों को अच्छे संस्कार एंव गुरूजनों के आदर की बात कहीं। और शिक्षित बनने और आर्थिक रूप से मजबूत बनने की बात कहीं। अध्यक्ष ने अंग्रेजों की शिक्षा पद्धति को दोषपूर्ण बताया साथ ही नयी शिक्षा पद्धति को युवाओं के लिए कारगर और उपयोगी बताया।संस्था प्रधान नेमीचन्द सांखला ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर झाबरमल सांखला, मुरली धर सांखला, बाबूलाल साँखला, औमजी, हरिकिशन, शिशपाल, रतन, सुरेन्द्र सिंह, सुरेश घारु, मुकेश सिंह लोहा, विशाल, संदीप दायमा, हरिकिशन खींची सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार चावला और दिनेश तिवाड़ी ने किया।
रिपोर्ट- मंगतूराम मंडीवाल