• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से संवाद किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहां कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत देने के लिए सदैव तत्पर है। हमने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है।

राजस्थान दिवस के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों से स्थानीय टाउन हॉल में वीसी के माध्यम से रूबरू हुए। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी जानकारी देते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आव्हान किया।

इस दौरान टाउन हॉल में कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चंद्र इंदौरिया, पीसीसी सदस्य इंद्राज खीचड़, तहसीलदार बजरंग लाल, पालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत, बीडीयो दुर्गाराम, बीसीएचएमओ डॉ मनोज तिवारी, ईओ अभय मीणा, कांग्रेस जिला महामंत्री रामनारायण व्यास, निर्वतमान उपाध्यक्ष फकीर चंद दानोदिया, हनुमानाराम छाबड़ी, धन्नाराम मेघवाल सागासर, राजेश कुमार पीटीआई, अनिल कुमार सियोता, मनीष कुमार मेघवाल पार्षद, अनिता महर्षि, खिराज पार्षद, भंवरलाल गोपालपुरिया, संदीप कुमार धानिया, के डी पठान, डॉ संतोष आर्य पीएमओ सहित कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- एम.आर. मंडीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *