जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शिविर का निरीक्षण कर बांटे पट्टे
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | जिले की तारानगर पंचायत समिति के रैयाटुण्डा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को लगा प्रशासन गांवों के संग शिविर गांव की सीतादेवी के लिए वरदान साबित हुआ। उसका परिवार 25 वर्ष से आवासीय पट्टे के लिए परेशान था। मंगलवार को जब स्वयं कलक्टर साँवर मल वर्मा, एसडीएम मोनिका जाखड़, बीडीओ संत कुमार मीणा और सरपंच चांदूलाल नाई ने उसे पट्टा सौंपा तो वह भाव विभोर हो गई। शिविर में सीतादेवी की तरह 123 लोगों को आवासीय पट्टे प्रदान किये गए।
जिला कलेक्टर साँवर मल वर्मा ने शिविर का अवलोकन किया और ग्रामीणों को पालनहार योजना के स्वीकृति पत्र, आवासीय पट्टे और अन्य लाभ वितरित किए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर में दिए जा रहे लाभ के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पूरी निष्ठा से काम करते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीणों को शिविर का लाभ दें। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा शिविर में लाभान्वित करने के लिए दी गई शिथिलताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि ग्रामीणों को जागरुक होकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को देखते हुए सरकार ने शिविरों का दौरान हक त्याग की सुविधा भी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन को लाभान्वित करने की मंशा के साथ इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन को जागरुक होकर शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ मिलजुल कर विकास के कार्यों में योगदान करना चाहिए।
एसडीएम मोनिका जाखड़ ने बताया कि उपखंड में प्रशासन गांव के संग अभियान का समुचित लाभ लोगों को मिल रहा है तथा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से ग्रामीणजन लाभान्वित हो रहे हैं।जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
विकास अधिकारी संत कुमार मीणा ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
सरपंच चांदूलाल नाई ने गांव की आवश्यकताओं से जिला कलेक्टर एवं विधायक को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आमजन को अभियान का पूरा लाभ दिया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व तहसीलदार विनोद पूनिया, सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क) कुमार अजय, नायब तहसीलदार पवन कुमार स्वामी, ऑफिस कानूनगो देवकरण जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य का वितरण किया गया।
योजनाओं का मिला भरपूर लाभ – एसडीएम मोनिका जाखड़ ने बताया कि शिविर में दिव्यांग रोहिताश को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में एक लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया। नामांतरण के 313, नाम शुद्धि के 198, खाता विभाजन के 57, रास्ते के 38 व सीमा ज्ञान के 44 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में 24 आवास स्वीकृति जारी की गई। 15 नये नरेगा जॉब कार्ड जारी किये गये।
रोड़वेज विभाग की ओर से रियायती यात्रा के 56 पास जारी किए गए।