• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | बुधवार को मेघवाल धर्मशाला राजलदेसर में भोजाराम बारूपाल की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 2 अप्रैल को अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत, जयपुर में जाने की चर्चा की। जिसमें करीब 30 लोगों ने जाने की तैयारियां की हैं।
मीटिंग में रामकुमार अध्यापक, बीरबल जेगणिया, भागीरथ बारूपाल, श्रवण बारूपाल, देवीलाल परिहार, चंद्रजीत बाल्मीकि, संजय बारूपाल, बाबूलाल रेगर, कालूराम बारूपाल, लालचंद बारूपाल, पप्पू बारूपाल आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- एम.आर. मंडीवाल