• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | शहर के मीणा गेस्ट हाउस में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अजा-अजजा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर की बैठक हुई। पूर्व सरपंच रामूराम मेघवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन अप्रैल को चूरू में होने वाले अनुसूचित जाति जनजाति जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि कार्यक्रम संयोजक रवि आर्य व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राकेश तालाणिया थे। आर्य ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष प्रो. स्वामी आत्माराम उपाध्याय करेंगे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वन्दना आर्य और सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल होंगे।आर्य ने आदर्श छात्रावास चूरू में होने वाले समारोह में गांव-गांव व ढाणी-ढाणी से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का आह्वान किया।
इस मौके पर रामू राम मेघवाल पूर्व सरपंच, रामलाल मेघवाल सरपंच, ओंकारमल कालवा, कुम्भाराम सांडिल्य, मेघराज मेघवाल, मांगीलाल मेहरा, रामूराम मेघवाल, निरंजन धानका, रामनिवास मीणा, धर्मपाल चन्देल, रामचंद्र बरोड़, हरिप्रसाद बरोड़, अशोक कुमार मेहरा, सांवरमल जाखड़, धन्नाराम पंवार, परतुराम गुडेसर, राकेश कुमार जगरवाल, मनीराम, पेमाराम, हरिराम चोपड़ा, अरविन्द कुमार, मंगलचंद आर्य, जेठाराम मेघवाल, रामकुमार, एडवोकेट भगवतीप्रसाद साडेला, भानुप्रकाश दानोदिया आदि मौजूद थे।
Report- JHN