• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुवार को सरदारशहर से रतनगढ़ सोडा बास में भंते धम्मसील वह भंते धम्म प्रिय पहुंचे। भंते धम्मसील ने कहा कि आगामी 18 मार्च को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आगरा आगमन की पावन स्मृति में परम श्रद्धेय भिक्खु डॉ. करुणाशील राहुल के नेतृत्व में मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए विशाल धम्म कारवां के अवसर पर बाबा साहेब के ऐतिहासिक भाषण का सामूहिक वाचन किया जाएगा। जिसमें सपरिवार लाखों की संख्या में उनके उपासक व उपासिकाओं को आगरा पहुंचने के लिए प्रेरित किए कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें परम श्रद्धेय भिक्खु डॉ. करुणाशील राहुल के कुशल नेतृत्व में मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए बुद्धा पीस मार्च 17 मार्च 2023 को दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा। 18 मार्च 2023 (शनिवार) को जी.आई.सी. मैदान पचकुईयाॅं, आगरा में 10:00 बजे विशाल धम्म कारवां के अवसर पर बाबा साहेब के ऐतिहासिक भाषण का सामूहिक वाचन किया जाएगा।
इस मौके पर श्रवण कुमार सोडा, राजेंद्र कुमार बाकोलिया, ओमप्रकाश टेलर, तेजपाल सोडा,एम आर मंडीवाल, सत्य पाल गौतम, हरिप्रसाद पवांर,अतुल सोडा, सत्यपाल सीमार, राजेंद्र कुमार बारूपाल, लालचंद पवांर,शिवभगवान सोडा, सांवरमल सोडा, हार्दिक सोडा आदि मौहल्ले सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Report- M.R. Mandiwal