समारोह के मुख्य अतिथि बदाम देवी व अध्यक्षता सोनचंद लाडणा करेगें
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | मोरीजा रोड़, कागलिया हनुमान मंदिर के पास स्थित बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय- चौमूं) के तत्वावधान में रविवार को बलाई समाज सभा-भवन में होने वाले समाज के विशाल प्रतिमा सम्मान समारोह, आमसभा एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह की तैयारियां पूरी हुई।
एडवोकेट रोशन लाल बुनकर, नंदकिशोर मोरदिया आदि ने समारोह का जायजा लिया। समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घसिया एवं उपमहासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति जालसू के पूर्व प्रधान बदाम देवी होगी एवं अध्यक्षता जयपुर यातायात पुलिस निरीक्षक सोनचंद लाडना करेगें।
इस दौरान समिति के महासचिव हनुमान सहाय झांटीवाल, कोषाध्यक्ष गंगाराम परिहार, उपकोषाध्यक्ष गोपालचंद सोंगण, गजानंद परिहार, शंकरलाल मुवाणिया, सचिव सुरेश कुमार रांगेरा, रामकरण गोठवाल, गोपाल देवठिया, मूलचंद राय आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया