सचिन पायलट करेंगे अंबेडकर चौक का अनावरण,
29 जनवरी के स्थान पर 21 फरवरी को होगा भव्य अनावरण कार्यक्रम, सचिन पायलट बतौर मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत,
जीनगर धर्मशाला में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण मंच व दलित एक्शन कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक में हुआ निर्णय
• जागो हुक्मरान न्यूज़
श्रीगंगानगर | दलित समाज की आज जीनगर धर्मशाला में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण मंच व दलित एक्शन कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि श्रीगंगानगर के गोल बाजार में स्थित संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के भव्य चौक एवं प्रतिमा अनावरण के लिए पूर्व में घोषित तारीख 29 जनवरी का कार्यक्रम रद्द करते हुए 21 फरवरी (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल एवं दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद बंटी वाल्मीकि की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि कार्यक्रम अनावरण की तारीख में बदलाव का मुख्य कारण पूर्व केबिनेट मंत्री हीरालाल इन्दौरा का अस्वस्थ होना व जयपुर में स्वास्थ्य लाभ लेना व जिला प्रमुख एवं ए.आई.सी.सी. के सचिव कुलदीप इन्दौरा का 29 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में राहुल गाँधी के साथ भारत छोड़ो यात्रा में सम्मिलित होना है। वहीं दोनों संगठनों से जुड़े सदस्यों, पदाधिकारियों ने आज बैठक कर संविधान निर्माता भारत रत्न करोड़ो-करोड़ो भारतीयों के मसीहा का श्रीगंगानगर के ह्दय स्थल पर 70 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित्त भव्य, आलीशान एवं उत्तरी भारत के सबसे बड़े व आकर्षक चौक के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को बुलाए जाने एवं सचिन पायलट के कर कमलों से चौक व प्रतिमा का अनावरण करवाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई।
सचिन पायलट एवं ए.आई.सी.सी. सचिव तथा जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा में हुई वार्तालाप के अनुसार सचिन पायलट के द्वारा 21 फरवरी को श्रीगंगानगर में स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर के चौक एवं प्रतिमा अनावरण में अपनी सहमति दी है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीगंगानगर के निवृतमान जिला कलक्टर एवं अम्बेडकर चौक के नव निर्माण के प्ररेणता सेवानिवृत्त आईएएस महावीर प्रसाद वर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल इन्दौरा करेंगे। अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चाण्डक, जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा, नगर परिषद सभापति करूणा चाण्डक, सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़, पूर्व विधायक संतोष सहारण, समाज सेवी ओम बिश्नोई, रायसिंहनगर की पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, पूर्व विधायक सोहन नायक, पूर्व विधायक दौलतराज नायक, सूरतगढ़ के पूर्व विधायक गंगाजल मील, कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेन्द्र मील, करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, पीलबंगा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे विनोद गोठवाल व श्रीगंगानगर के जिला प्रशासन से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में बतौर अतिथि सम्मिलित होंगे।
बैठक में माणी चायल, आशाराम डाबी, महेन्द्र काली, राजेश निर्वाण, नरेन्द्र चौहान, पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, पार्षद जगदीश घोड़ेला,पार्षद प्रहलाद सोनी,मक्खन महावर, शालू पहलवान, जुगल डाबी, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष दुलीचन्द मेघवाल, अशोक भाटिया, खेतपाल बारूपाल, लक्ष्मीनारायण बारूपाल, देव वाल्मीकि, सुनील भूसर, ललित डाबला, मदनलाल डाबी,विजय सांखला, भागीरथ डाबी, कृष्ण आसेरी, पंकज पहलवान, देव वाल्मीकि आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल, दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद बंटी वाल्मीकि मौजूद थे।