अंबेडकर सेवा समिति की बैठक आयोजित

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चितलवाना | अम्बेडकर सेवा समिति साँचौर की बैठक पंचायत समिति सभा भवन सांचौर में अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सागर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कई महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए। जिसमे 12 फरवरी 2023 को एससी-एसटी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व स्नेह मिलन कार्यक्रम अम्बेडकर उद्यान, बी.ढाणी सांचोर में आयोजित होगा। जिसकी सम्पूर्ण तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हैं साथ ही सदस्यता अभियान, जन जाग्रति अभियान की समीक्षा की जाएगी।

इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं में छात्र वर्ग के लिए 90 प्रतिशत अंक व छात्रा वर्ग के लिए 85 प्रतिशत अंक और स्नातक व स्नातकोत्तर में छात्र वर्ग के लिए 75 प्रतिशत अंक व छात्रा वर्ग के लिए 70 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए।
इसके अलावा नीट चयनित, उत्कृष्ट खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय, नव चयनित कर्मचारी, अधिकारी वर्ग 1 जनवरी 2022 से चयनित एवं जन-प्रतिनिधियों में सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगरपालिका पार्षद का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभाएं अपनी अंकतालिका व योग्यता प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि दिनांक 05 फरवरी 2023 रहेगी। जिसमें सांचौर, चितलवाना, सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र की सन् 2021-22 गत वर्ष की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।

इस अवसर पर अम्बालाल राणुआ उपाध्यक्ष, रमेश पी खानवत महासचिव, जेताराम परमार उपाध्यक्ष, केवलाराम परमार उपाध्यक्ष, मसराराम गर्ग कोषाध्यक्ष, रामचन्द्र पारेगी व्याख्याता, अध्यापक भाणाराम, विक्रम गवारिया पार्षद व कानाराम पारीक संगठन मंत्री, एडवोकेट राजेन्द्र हिंगड़ा विधि सलाहकार, बाबूलाल चितारा, नरेश पातलिया आरपी, नगर अध्यक्ष छगनलाल खानवत, अम्बेडकर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष केशाराम मेहरा व नेमीचन्द खोरवाल एवं प्रकाश चंद पंचाल व्याख्याता मालवाड़ा, पंचायत समिति सदस्य रमेश परमार, रमेश पी. धोरावत बामसेफ कार्यकर्ता, कालूराम खानवत प्रधानाध्यापक, पारसाराम राणा गोलासन, शंकरलाल गवारिया, एडवोकेट बलदेव हिंगड़ा, श्रवण कुमार गेलाना व्याख्याता गवारिया समाज अध्यक्ष, लक्ष्मण परमार, पुखराज रेगर आरटीओ सलाहकार, देवाराम धोरावत, विरधाराम रेगर ,कांतिलाल वागरी समाज अध्यक्ष, फरियाद अली, मेवाराम तरीगर, जेठाराम भील, संजय कालमा भादरुणा, सोनाराम, जयकिशन, चेतन कुमार सोलंकी बड़सम, सोहनलाल तीरगर एवं अम्बेडकर सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट-अरविंद डाभी

One thought on “एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन 12 फरवरी को”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *