• जागो हुक्मरान न्यूज़

अजमेर | रविवार को “मिशन जय भीम” अजमेर शाखा के तत्वावधान में संभाग सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें प्रातः 8 बजे अंबेडकर सर्किल से रवाना भिख्खुओ के सानिध्य में बैंड बाजा सहित धम्म यात्रा रेल्वे बिस्ट सभागार पहुंची।

प्रथम सत्र में उद्घाटन कर्ता भंते कश्यप आनंद, अन्य भिख्खु गण डा सिद्धार्थ वर्धन, भंते प्रज्ञा सागर, भंते सुमेघ सागर थे जिन्होंने धम्म देशना दी।

अध्यक्षता रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष ने की। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि राजेन्द्र पाल गौतम, पूर्व केबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार ने कहा कि हमें भारत को बौद्धमय भारत का निर्माण करना, सही आजादी लानी होगा, बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना, जातियों को खत्म करना होगा। स्वागत भाषण डा लेखराज गोठवाल ने किया। करण सिंह ने भिक्षु सम्मान किया।

विशिष्ट अतिथि डा चेतराम रायपुरिया, नवीन मेघवाल अध्यक्ष अंबेडकर कल्ब थे। अध्यक्षता रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष मिशन जय भीम ने की। संचालन गजानंद सरावता ने किया। धन्यवाद ललित जारेवाल ने दिया।

2 thoughts on “Ajmer: ‘मिशन जय भीम’ का अजमेर शाखा के तत्वावधान में संभाग सम्मेलन संपन्न”
  1. Jay Bheem namo Budhay
    बहुजन समाज पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं उसे रोकना अति आवश्यक हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *