• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीदासर | राजकीय अंबेडकर छात्रावास बीदासर में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर तहसील शाखा बिदासर के पूर्व कार्यकारिणी के एक वर्ष पूर्ण हो जाने के कारण तथा पुनर्गठन हेतु पर्यवेक्षक दीपा राम सांडेला तथा चुनाव अधिकारी गुलाब चंद (RP) मुख्य अतिथि सुभाषचंद्र जी प्रिंसिपल, जिलाध्यक्ष हुक्मा राम बरवड़ की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें सभा अध्यक्ष हनुमाना राम नायक के नेतृत्व में पूर्व कार्यकारिणी की समीक्षा तथा वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा उस पर विचार विमर्श किया गया और साथ में ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक हंसराज मौर्य, सभा अध्यक्ष हनुमाना राम नायक, अध्यक्ष राम कुमार यूजीनियां, महामंत्री विजय दायमा, कोषाध्यक्ष हीराराम मेघवाल, उपाध्यक्ष सांवरमल रेगर, महिला प्रतिनिधि श्रीमती मोहिनी गुसाईवाल तथा प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि संदीप सुनिया को बनाया गया।
इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष विनोद बबेरवाल, जयप्रकाश नारनोलिया, ओमप्रकाश, विजय कुमार, सुभाषचंद्र, अशोक गुसाईवाल, रणदीपसिंह आदि उपस्थित रहे।
Report- JHN