• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजकीय ज्योति उमावि रतनगढ़ में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता ओंकारमल शर्मा ने कि। मुख्य अतिथि नुर मोहम्मद काजी पार्षद ने मौहल्ले के अभिवाको को शिक्षा पर बल देने पर प्रेरत किया। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कुमार बुनकर, विधाधर सिंह बेरवाल, निरंजन कुमार सैन, खिराज मेघवाल पार्षद, राधाकृष्ण पीपलवा उप प्रधानाचार्य, मोहम्मद असलम भाटी पूर्व अध्या. धन्नाराम मेघवाल सरपंच सागासर रहें।
मुख्य वक्ता पूर्व प्रधानाचार्य फकीर चंद दानोदिया ने विधालय के पूर्व से लेकर अभी तक विधालय की विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। विधार्थियों को आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य ओंकारमल शर्मा ने विधालय की भौतिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। राजेंद्र कुमार बाकोलिया वरिष्ठ अध्यापक ने विधालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पुरूषोत्तम लाल शीला, मनोज सांकृत्या, वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल सावां, ऋतु शर्मा, अणची देवी, शशिकला शर्मा, मंजु शर्मा, हेमलता देवी, मदनलाल बन्ना, सुभाष बाकोलिया, मंगतुराम भार्गव, मुस्ताक अहमद हसनावत, सलीम काजी, श्यामलाल दानोदिया, महेश कुमार कोटवाल, अकरम काजी,विनोद कुमार बसेर, मुकेश रायल, बंशीधर रायल सहित विद्यालय स्टाफ एवं सैकड़ों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पारिक ने किया।
Report- M.R. Mandiwal