सर्किट हाऊस मे हुई जनसुवाई
• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | दलित नेता ऊदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, राजस्थान मेघवाल परिषद जिलाध्यक्ष तगाराम खती, डॉ राहुल बम्बानिया, मूलाराम मेघवाल, कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करनाराम मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष ऊमाशंकर फुलवारिया, वैरसीराम वैंकट, श्रवण चन्देल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छगन मेघवाल, एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत, गोकला राम कागड़ा सहित एसी-एसटी समाज के जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दलित समाज के लोगों के साथ होने वाले अत्याचारो के बारे में संयुक्त रूप से ज्ञापन प्रस्तुत कर त्वरित कार्यवाही करने की अपील की।
जिले के दूर दराज क्षेत्र से आये एससी-एसटी समाज के लोगों ने अपनी परिवेदना आयोग अध्यक्ष बैरवा को प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई।
इस अवसर पर बाड़मेर एडीएम सुरेन्द्रसिह पुरोहित, बालोतरा एडीएम अश्विन के पंवार, एसडीएम बाड़मेर समन्दर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Report- JHN