• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ | शहर के निजी विद्यालय गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में भवानी सिंह गोलसर, अध्यक्ष, स्कूल एज्युकेशन वैलफेयर एसोसिएशन (सेवा) रतनगढ की अध्यक्षता में विवेकानन्द जयंती मनाई गयीं। जिसके मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सांखला, सहायक कमांडेंट, बी.एस.एफ, गंगानगर रहे।
बच्चों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता और कठिन परिश्रम को जरूरी बताया।और मुख्य अतिथि महोदय ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें बिना विचलित हुए अपने लक्ष्य तक पहुचने का आह्वान किया।
संस्था प्रदान नेमीचंद सांखला ने बताया की शिकागो सम्मेलन द्वारा भारत के आध्यात्मिक दर्शन, कला संस्कृति से पूरे विश्व को परिचय करवाने का श्रेय विवेकानन्द जी को है। और विभिन्न दृष्टातों द्वारा विवेकानंद जी आदर्शों की व्याख्या की।
इस अवसर पर अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में कक्षा तीन से आठ तक के शतः प्रतिशत अंक प्राप्तकर्ता हीतेश भारद्वाज और 95% अंक प्राप्त करने वाले उमेश, वंशिका और चंचल चावला, नवोदय टेस्ट विजेता लक्की तोसावडा, साक्षी सोनी सहित 27 बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कंचन स्वामी, नीतू शर्मा, रम्मी गुरावा, पायल शर्मा, अंकिता खींची, हरी किशन खींची उपस्थित रहे। संचालन हिमांशी ढोलवानी ने किया।
Report- M.R. Mandiwal