बालिका शिक्षा से ही सशक्त समाज व देश का निर्माण होता है – चूरू सभापति पायल सैनी
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ | बालिका शिक्षा से ही सशक्त समाज व देश का निर्माण होता है, आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ रही है यह शिक्षा का ही परिणाम है उक्त विचार चूरू सभापति पायल सैनी ने रविवार को स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में 16वें तहसील स्तरीय सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य आतिथ्य प्रदान करते हुए व्यक्त किए। महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले के चित्रो के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं तिलकार्चन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि संगठन ही सफलता की कुंजी है। संगठित होकर बच्चों शिक्षित करने के माध्यम से ही समाज व देश का विकास सम्भव है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि राजकीय आई.टी.आई. प्रिंसिपल बालकिशन भाटी, बिसूका उपाध्यक्ष आशाराम बालाण, सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष शंकरलाल बालाण, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य जितेंद्र पड़िहार, पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद आचार्य रामगोपाल शास्त्री ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में अतिथियो का माला, साफा, शॉल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया। भामाशाह राधेश्याम महावर की अध्यक्षता में अतिथियों द्वारा कक्षा 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्न्नातकोतर, खेलकुद, विभिन्न रचनात्मक गतिविधियो मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली 70 से अधिक प्रतिभाओ तथा वार्ड पार्षदों, समाज के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, उपहार देकर सम्मानीत किया गया। संस्थान के संरक्षक मदनलाल कम्मा व ओमप्रकाश टाक ने संस्थान की गतिवीधियो की जानकारी देते हुए शाब्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर छापर पालिकाध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी, समाजसेवी चोथमल सुईवाल, सैनी समाज अध्यक्ष महेश कुमार सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मातुराम सैनी, जिलाध्यक्ष शंकरलाल बालाण, टेंट यूनियन के जिलाउपाध्यक्ष निर्मल महावर, समाजसेवी चेतनराम टाक, पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर कम्मा आदि मंचासीन अतिथि थे। कार्यक्रम संचालन अशोक कुमार वर्मा व परमेश्वर लाल गौड़ ने संयुक्त रूप से किया। समाज के एक जरूरतमंद परिवार को एक लाख इकतीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता जन सहयोग से प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नन्दकिशोर गढवाल, मोहनलाल राकसीया, गीरधारी लाल राकसीया, शिवशंकर कम्मा, गौरीशंकर खडोलिया, मांगीलाल चुनवाल, ओमप्रकाश सिंगोदिया, ओमप्रकाश खडोलिया, विनोद कुमार सुईवाल, दुर्गादत्त कम्मा, गोविंद सिंह चौहान, मदनलाल गौड़, बाबूलाल कम्मा, पूर्ण मल कम्मा, चंद्रप्रकाश सुईवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम सुईवाल, ओमप्रकाश गौड़, महावीर गौड़, शंकर कम्मा, जयंत परिहार, तुलसीराम गौड़, राधाकृष्ण सुईवाल,
विक्रम सिंह चौहान, किसनलाल राकसीया, मोहनलाल गौड़, सत्यनारायण गौड़, नन्दलाल गौड़, प्रभुदयाल सिंगोदिया, किसनलाल टाक, शिवभगवान मारोठिया, महावीर गहलोत, इन्द्रचंद देवड़ा, राजकुमार टाक, रवि गौड़, हीरालाल खडोलिया, पूनम चंद गढवाल, विनोद गौड़, हरीप्रसाद गौड़, अशोक गौड़, नगेन्द्र गौड़, तिलोक कम्मा, राजेंद्र सैनी खंडवा, एडवोकेट महेंद्र सैनी, पुरषोत्तम इन्दौरिया, शंकरलाल खडोलिया, शीतलप्रकाश खडोलिया, नवरतन खडोलिया, सहित समाज के सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित थे।
Reporter- M.R. Mandiwal