• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेघवाल समाज बालिका छात्रावास के भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। महज एक वर्ष में मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर द्वारा राज्य सरकार से मेघवाल समाज बालिका छात्रावास हेतु भूमि आवंटन करवाने तथा ठीक 10 माह पूर्व विशाल भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।
निरंतर कार्य में प्रगति हो रही है। भामाशाहों द्वारा प्रथम तल पर 15 कमरे व तीन दुकानों का कार्य पूर्ण हो चुका है। दूसरी मंजिल पर 10 कमरे निर्माणाधीन है। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभ में ही ₹ 5 लाख स्वीकृत कर चारदीवारी का कार्य करवाया गया था और अभी ₹ 3 लाख शौचालय व स्नानागार हेतु स्वीकृत किए हैं। पंचायत समिति स्तर पर ₹ 5 लाख आगे की चारदीवारी व कॉमन शौचालय के लिए स्वीकृत किए गए हैं जो कार्य निर्माणाधीन है।
स्थानीय विधायक निधि कोष से ₹ 20 लाख का पुस्तकालय भवन मय फर्नीचर व ₹ 10 लाख का संस्थान कार्यालय का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है। ज्ञात रहें इस संस्थान को बालिका छात्रावास हेतु श्रीमान मदन प्रजापत जी ने ₹ 51 लाख की घोषणा की थी तथा दो किश्तों में भुगतान करने की बात कही थी। उन्होंने नियत समय पर उक्त घोषणा राशि की स्वीकृति प्रदान की, साथ ही बिजली कनेक्शन हेतु भी करीब डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत किए थे।
जिला प्रमुख बाड़मेर द्वारा अपनी घोषणा राशि ₹ 11 लाख भी अतिशीघ्र स्वीकृत होने वाले हैं।
रविवार 13 नवंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील पंवार, डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के चुनाव में मतदान कर बालोतरा से पुनः जोधपुर प्रस्थान करते समय मेघवाल समाज बालिका छात्रावास कल्याणपुर का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति, भामाशाहों के सहयोग व कार्य कार्यकारिणी के उत्साह की सराहना की और उन्होंने अपने स्तर पर हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
वैसे आप भी इस संस्थान के भामाशाह व आजीवन संरक्षक सदस्य भी हैं। सुनील के पंवार जब भी बालोतरा या बाड़मेर का दौरा करते हैं तो कुछ समय के लिए इस संस्थान के पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करते रहे हैं।
आज भी बालिका छात्रावास निर्माण के साथ साथ बहुत सी सामाजिक समस्याओं व विषयों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान संस्थान के संरक्षक मास्टर भोमाराम बोस, अध्यक्ष भीमाराम देवपाल ग्राम विकास अधिकारी, महासचिव रूपाराम धुम्बड़ा, राजनैतिक सलाहकार हेमाराम सोढा, संयोजक नारायलाल बागरेचा, ठेकेदार भाखरराम देपन, करनाराम बारूपाल आदि उपस्थित रहे।