• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर। समाजसेवी वह राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण चिरानिया के नाक का जयपुर अस्पताल में आपरेशन सफल हुआ। कुछ दिन भर्ती रह कर इलाज कराया और स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचे। पूर्ण स्वस्थ और सफल आपरेशन के बाद घर पहुंचने प परिवार, रिस्तेदार और जान पहचान वाले लोगों में खुशी का माहौल है। अध्यापक चिरानिया से  गांव व शहर के लोगों सहित सैकड़ों शुभचिंतक मिलने आ रहें और कुशलक्षेम पुछ रहे हैं।

चिरानिया की 09 नवंबर को नाक की वैन फट गई थी । वैन का ऑपरेशन करवाने के बाद जयपुर से अपने घर सरदारशहर पहुंचे । अध्यापक चिरानिया के पुत्र एडवोकेट अनिल चिरानिया मनोनीत पार्षद प्रतिनिधि से मिल कर स्वास्थय की जानकारी ले रहे व शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलने की दुआ कर रहे हैं। इस दौरान अंतराष्ट्रीय ट्राम्पेट प्लेयर आमिर भियानी, राजस्थान ऑल ब्रांस बैंड एसोसियसन के प्रदेश अध्यक्ष नजाक अली दमामी, रतनलाल  चांदेल, आशाराम  इंदलिया मेलुसर, गोगराज सामरिया, खिराज, भानूप्रकाश दानोदिया, एड.भगवती प्रसाद साडेला, सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज मेघवाल मालकसर, समाजसेवी फूलचंद साडेला, एबीएसएस के प्रदेश मिडिया प्रभारी धर्मपाल चंदेल सहित दर्जनों लोगों ने अध्यापक चिरानिया से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *