• जागो हुक्मरान न्यूज़

जोधपुर | अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ का एक दिवसीय राज्यस्तरीय विशाल महा सम्मेलन डॉ.एस.एन. मेडिकल कॉलेज सभागार, जोधपुर में डाॅ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, डॉ. ओम सुधा राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती कीर्ति सिंह, उपाध्यक्ष मारवाड़ क्षेत्रीय अनुसूचित जनजाति विकास बोर्ड, चतराराम देशबंधु उपाध्यक्ष घुमंतु बोर्ड, सचिन सर्वटे उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, कालुराम भील सदस्य जनजाति बोर्ड, विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

डॉ. उदित राज, डॉ. ओम सुधा, चतराराम देशबंधु, सचिन सर्वटे, महेंद्र नागोरी, वल्लभ लखेश्री, जे.पी. नारायण, सुरेश खटनावलिया, लालाराम जेलिया, ओ.पी. नवल, शेषाराम बावरी, इन्द्रराज सिंह, अशोक निर्वाण आदि वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि आरक्षित वर्ग के हितों से खिलवाड़ कर केन्द्र सरकार लगातार कमाऊ संस्थानों को निजी हाथों में बेचकर देश एवं बहुजन समाज को विनाश की कगार पर ले जाने पर उतारू हैं । निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए । आरक्षण पर निरंतर बढ़ रहे हमलों पर रोक लगाने की जरूरत है । संविधान जलाने वालों एवं छेड़छाड़ करने वालों को राष्ट्रद्रोह के जुर्म में दोषी घोषित किया जाए । आरक्षण को 09 वीं अनुसूची में डाल कर संविधान की आत्मा को जीवित रखने की दरकार है । जातिगत जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक कर आनुपातिक प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए । न्यायपालिका, सेना, निजी क्षेत्र एवं उद्योगों में आरक्षण लागू कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संदेश को अमलीजामा पहनाये ।

नये संसद भवन का नाम संविधान निर्माता, प्रथम कानून मंत्री, सिम्बल ऑफ नालेज डॉ. बी.आर. अम्बेडकर संसद भवन रख सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए । एक्ट्रोसिटी एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु तुरंत गिरफ्तारी कर दोषियों को फांसी और आजीवन कारावास दिया जाए । जनसंख्या के अनुपात में जल, जंगल और जमीन में हिस्सेदारी नहीं होने से उत्पन्न सामाजिक विषमता मिटाई जाए । लैटरल आई.ए.एस. नियुक्ति से ऊंचे रसूकात वाले सवर्णों को रेवड़ियां बांटने के गोरखधंधे पर रोक लगाई जाए । जातिगत भेदभाव, छूआछूत के कारण बहुजनों पर शोषण किया जाता है इसलिए EWS आर्थिक आधार पर आरक्षण हटाया जाए। निजीकरण से सामाजिक कल्याण की भावना समाप्ति की ओर होने पर अंकुश लगाया जाए । विकसित देशों में बैलेट पेपर से निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होते हैं । ई.वी.एम. की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करा धांधली पर रोक लगाई जाए । इन तमाम ज्वलंत मुद्दों के निराकरण को लेकर केन्द्र सरकार से कड़े क़ानून बनाने की मांग की गई । केन्द्र सरकार की इन गलत नीतियों पर ठोस कार्रवाई करने को लेकर 28 नवम्बर, सोमवार को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय विशाल महारैली लाखों लोगों की रखी गई है । जिसमें जोधपुर संभाग सहित पुरे राजस्थान से सैंकडों सामाजिक कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे ।

मीटिंग में कालुराम जनागल, कमलेश राठौड़, शिवजी मेघवाल, भीम मुड़िया, चेतन प्रकाश नवल, चम्पा लाल घारु, सुरेश खटनावलिया, नेमीचंद आर्य, सम्पत चौहान, शांति चौहान, संतोष जयपाल, कंचन लखेश्वरी, प्रेमलता जीनगर, कमला बुगालिया, लीला बौद्ध, कानाराम कंडारा, जीवनराम भील, मदनलाल बागरा, चम्पा लाल नवल , दिनेश सिंघारिया, विनय आर्य, किरण आर्य, सोहन धन्नारी, किसनाराम मेघवाल, एम.एल. रासु, जसाराम सोनल, हीरालाल अटवाल, मनोहर लाल सामरिया, भंवर कडेला, ओमप्रकाश मेघवाल, छंवरलाल सांगेला, ओमाराम, ओमप्रकाश हंस, बीरमाराम मोसलपुरिया, नरपत मेघवाल, धन्नाराम भील, धर्माराम सेजू, दुर्गाराम बिरठ, टीक्कूराम भील, दुर्गा मेघवाल, कैलाश चंद्र, बाबु लाल मेघवाल, हुकमाराम जाटोलिया, मनीष कंवरिया, राजेन्द्र मरवण, नटवर मेघवाल आदि प्रबुद्धजन गरिमामय उपस्थित थे।

सभी ब्लाक अध्यक्ष, भामाशाहों, मंचासीन अतिथियों का भगवान बुद्ध, डॉ . अम्बेडकर का स्मृति चिन्ह, भीम दुप्पटे, साफा सम्मान से अभिनंदन किया गया। सभी प्रतिभागियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। स्वागत भाषण वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष ने दिया। एक दिवसीय विशाल राज्यस्तरीय महासम्मेलन को सफल बनाने पर महेंद्र नागोरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का सफल संचालन महेंद्र नागोरी, वल्लभ लखेश्री, चम्पा लाल घारु, जे.पी. नारायण ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *