• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कस्बे के गढ़ चौराहा के पास ‘पारस ई-मित्र’ का आज गुरूवार को शुभारंभ किया गया। घनश्याम दास कानखेड़िया व व्यापार संघ, चूरु अध्यक्ष सुनील भाऊवाला ने द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया ।
ई-मित्र संचालक अनिल कुमार ने बताया कि ई-मित्र की सभी सेवाएं व केंद्र सरकार की पीएम किसान व राज्य सरकार की पेंशन, जाति प्रमाण पत्र ,मूल निवास व अन्य सभी दस्तावेजों की सेवा का लाभ आमजन को मिल सकेगा।
इस अवसर पर अनिल प्रकाश कानखेड़िया, सुभाष कानखेड़िया, प्रभुदयाल कानखेड़िया, शंकरलाल कानखेड़िया, बुद्धाराम कानखेड़िया, विजेंद्र कुमार रेगर, रमेश कानखेड़िया, अमित कानखेड़िया, मनोज कानखेड़िया, बंटी कानखेड़िया, कमलेश, राकेश, भगवानाराम, मोहनलाल, राजकुमार, करण सिंह, राकेश, राजेश, राजू, सुनील, विनोद कुमार आदि सदस्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Reporter- M.R. Mandiwal