• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज पंचायत समिति रतनगढ़ के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (प्रथम) पद पर उमेश कुमार जाखड़ ने कार्यग्रहण किया ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल डूडी ने कार्य ग्रहण करवाया तथा उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।
इस मोके पर सेवानिवृत्त थानाधिकारी पीथाराम बुधवाली, व्याख्याता रिखाराम तालणिया, सेवानिवृत्त एक्सईएन महावीर प्रसाद मंडार, एसीबीओ आनंद कुमार पारिक, विधाधर सिंह बेरवाल, सरपंच देवीलाल मेघवाल, सरपंच परमेश्वर मेघवाल, प्रधानाचार्य लूणाराम तालणिया, व्याख्याता भंवरलाल तालणिया, मंगतूराम मंडीवाल, भंवरलाल मेघवाल गोपालपुरिया, नोपाराम लाछडसर,श्रवण कुमार जोईया,आरपी पवन जोशी ने मुलाकात कर बधाई देकर खुशी जाहीर की।