• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | जिले की नोखा तहसील के कुचौर अगुणी गांव में स्थित राउमावि में “विश्व साक्षरता दिवस” का आयोजन रखा गया। जिसमें विविध कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्रवणलाल बिश्नोइ ने बताया कि संस्था प्रधान मनराज कांटीवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने साक्षरता गीत प्रस्तुत किये। विद्यालय के साक्षरता प्रभारी शिक्षक गंगाजल बिश्नोई ने विश्व साक्षरता दिवस की महत्ता बताई तथा विद्यार्थियों को साक्षरता प्रचार प्रसार करने का आह्नान किया और प्रतिज्ञा दिलाई।
कार्यक्रम में संस्था प्रधान मनराज कांटीवाल ने साक्षरता संबंधी राजस्थानी गीत सुनाया।
कार्यक्रम में बनवारीलाल वर्मा व्याख्याता, श्रीमती जयश्री व्याख्याता, रामकुमार आसोपा वरिष्ठ अध्यापक, हरि किशन गोयल अध्यापक, मलूराम मेघवाल अध्यापक, गणपतराम पंवार अध्यापक, अविनाश
गोयल अध्यापक, श्रीमती रेखा ऊभा अध्यापिका, कैलाशचंद्र भाटी वरिष्ठ सहायक, ओमप्रकाश सारण कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रवणलाल बिश्नोई व्याख्याता ने किया।