• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज सोमवार को हुआ। ग्राम पंचायत बिल्यूं बास रामपुरा में आयोजित समारोह में प्राचार्य सरिता सहारण सहित उपस्थित अतिथियों ने ध्वजारोहण कर खेलों का शुभारंभ किया।

13 टीमों ने अपना जलवा दिखाएंगी जिसमें से 3 टीमें आगे खेलने के लिए चुनी जाएगी।

समारोह में पीटीआई गुरुदत्त सिंह ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में यह पहला अवसर है, जब एक साथ लाखों खिलाड़ी मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों के विकास और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अद्भुत कदम उठाए हैं।
प्राचार्य सरिता सहारण ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश मिडिया प्रभारी धर्मपाल चंदेल ने कहा कि खेल को खेल की भावना व भाईचारे के साथ खेलना चाहिये। इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा निखरकर सामने आएगी।

इस मौके पर पीटीआई जयराम स्वामी, श्याम लाल पारिक, किशन बरोड, राजेन्द्र सहारण, धर्मपाल पटीर, अर्जुन राम सहारण, रामजस बरोड़, दौलतराम मेघवाल, श्रीमती विनोद चौधरी, राधिका शर्मा, दुलाराम सहारण, मोतीलाल सहारण, आत्मा राम सिहाग, नरेन्द्र कुमार लुणा, महेन्द्रसिंह बेनीवाल, डुगरमल सहारण, रजनीश कस्वां, मांगीलाल सहारण, हंसराज बाना, हरदत राम, सत्यपाल, नरसाराम, सतवीर, जुगल किशोर, सोना चौधरी, सोना कुमारी गोदारा, एएनएम रुक्मणी, लक्ष्मण सिंह राठौड़, रामचंद्र स्वामी, फूलचंद कस्वां, प्रताप भांभू, महेन्द्रसिंह बडगुजर, बजरंगदास, शिवपाल पुनिया, हड़मानाराम पूनिया, दीपचंद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *