• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिल्यूं बास रामपुरा में मंगलवार को हंसराज सहारण की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलचंद कस्वां, विशिष्ट अतिथि एबीबीएस के प्रदेश मिडिया प्रभारी धर्मपाल चंदेल थे।

विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्रामीण स्तर पर हुए विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान तीन टीमों के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जो टीमें अब आगे खेलने के लिए जायेंगी जिनमें खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट के खिलाड़ी शामिल थे।

अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेहनत कर निरंतर आगे बढ़ते रहने को कहा। उन्होंने विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

शारीरिक शिक्षक गुरुदत्त सिंह और दयाराम स्वामी ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बहुत अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की अभावों के कारण वंचित रहने वाली प्रतिभाओं को निखारा जायेगा।

प्राचार्य सरिता सहारण ने कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण के सहयोग के लिए आगंतुकों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक नरसाराम प्रजापत ने किया।

इस दौरान श्याम लाल पारिक, कृष्ण कुमार बरोड, धर्मपाल पटीर, अर्जुन राम सहारण, रामजस बरोड़, दौलतराम मेघवाल, श्रीमती विनोद चौधरी, दुलाराम सहारण, मोतीलाल सहारण, आत्मा राम सिहाग, डुगरमल सहारण, रजनीश कस्वां, श्रीमती राधिका शर्मा,

राजेन्द्र सहारण, बीरबलराम सुथार, भोपाल सिंह, बजरंगदास स्वामी, दीपचंद दैया, लालचंद पूनियां, मांगीलाल सहित विधार्थी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *