राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) और सर्व समाज के लोगों ने जताया विरोध
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | जालोर में अध्यापक की पिटाई से छात्र की मौत के मामले में मंगलवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों ने सर्व समाज के बैनर तले उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण चिरानिया और तहसील अध्यक्ष गणपत बीरट ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद भी लोगों की सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। आज भी लोगों की संकीर्ण मानसिकता के चलते दलितों को उचित दर्जा नहीं मिल पाया है।
इस मौके पर गोगराज सामरिया, राकेश किलानिया आरपी, अनिल चिरानिया, धनराज सामरिया, चेनप्रकाश पातलीसर, मुकेश मंडार, मेघराज मालकसर, प्रभुराम बरोड़, भानूप्रकाश दानोदिया, आर्यन, धनाराम मेघवाल, अशोक मेहरा पार्षद, ओमप्रकाश बायला आशाराम चालिया, राकेश सांडेला, महावीर सांडेला, बीरबल मेव, बलदेव सारण, महावीर बेनीवाल, महावीर सांडेला, धर्मपाल चांदेल संपादक जागो हुक्मरान समाचार पत्र, अमीलाल चंदेल, धर्मेंद्र कुरील, गोरिशकर, ख्यालीराम साडेला, संजू शेखीसरिया, महेश, पंकज हालू, कैलाश माहिल, वेदप्रकाश, भागीरथ पाटवाल बायला, भगवाना राम बरोड़, हंसराज मेघवाल रामसीसर सहित सर्व समाज सैकड़ों लोग मौजूद रहे।