• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) का प्रतिनिधिमंडल नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवाराम मेघवाल के प्रतिनिधित्व में रतनगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर रोस्टर पंजिका संबंधी कार्यों की जानकारी ली और सीबीईओ भंवरलाल डूडी से प्राथमिकता के साथ रोस्टर संबंधी कार्य को अतिशिघ्रता से पूर्ण करवाने की बात रखी।
रतनगढ़ सीबीईओ ने सकारात्मक मुलाकात में अतिशीघ्र कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अजाक तहसील अध्यक्ष अशोक आलड़िया, राकेश कुमार नायक, नरेंद्र नायक साथ रहे।
अशोक आलड़िया ने एल-1 व एल-2 व अध्यापक, शा.शिक्षक, व.शा शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, एलडीसी, यूडीसी, शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली तथा सीबीईओ ने आस्वस्त किया कि समय पर रोस्टर का कार्य पूर्ण हो जाएगा, कार्य प्रगति पर है। आज ही रोस्टर संधारण के लिये अन्य कर्मचारी की भी नियुक्ति की है ।