• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | मिशन जय भीम जोधपुर के तत्वावधान में संभाग सम्मेलन दिनांक 24 जुलाई 2022 को गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ।
प्रथम सत्र में भिख्खु संघ के अध्यक्ष भंते कश्यप आनंद व डॉ सिद्धार्थ वर्धन ने त्रिशरण, पंचशील व पुष्पांजलि से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
स्वागत भाषण अमित राय बौद ने प्रस्तुत किया। भिख्खुओ ने धम्म देशना में बौद्ध दर्शन, आचरण, सदाचार पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रथम सत्र में रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष ने संगठनात्मक केडर में मिशन जय भीम में टीम भावना से कार्य कर के संगठन को मजबूत करने की बात कही।
भैरू लाल नामा, रविदास बौद्ध बीकानेर, रामदेव बौद्ध, अरुणा बारुपाल ,कमला बुगालिया ने भी संबोधित किया। संचालन ललित जावा ने किया।
द्वितीय सत्र व आम सभा में मुख्य अतिथि राजेंद्र पाल गौतम केबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार थे। अध्यक्षता एन पी निशांत राष्ट्रीय सचेतक समता सैनिक दल ने की। विशिष्ट अतिथि बी पी बौद्ध राष्ट्रीय महासचिव मिशन जय भीम, डॉ केआर कुलदीप प्रभारी मिशन जय भीम राजस्थान, रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष मिशन जय भीम थे।
सानिध्य भिख्खु कश्यप आनन्द फुलेरा एवं डॉ सिद्धार्थ वर्धन सिवाना का रहा। पुष्पांजलि के बाद अमित राय बौद ने अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए स्वागत भाषण दिया दिया।
मुख्य अतिथि ने बताया कि जाति तोड़ो व समाज जोड़ों, यही बाबा साहब का बौद्धमय भारत बनाने की इच्छा थी। जिसे मिशन जय भीम पूरा कर रहा है। शुरूआत में अक्टूबर 22 में दस हजार तथा 25 तक दस करोड़ को घर वापसी अभियान में सहयोगी बने।
रामदेव बौद्ध, धर्म पाल सीला, रविदास बौद्ध, भैरू लाल नामा, गोवर्धन जयपाल, भंवर लाल बुगालिया ने भी विचार रखे । प्रारंभ में स्वागत भाषण अभिनंदन करते हुए अमित राय बौद ने दिया व मोमेंटो प्रदान किया।
धर्मपाल बौद्ध की पुस्तक ‘चलो बुद्ध की ओर’ का विमोचन किया। जिला कार्यकारिणी में ललित जावा, डॉ नवीन विक्रम, तक्षु बुगालिया व हेमंत को नियुक्ति पत्र दिया तथा बीकानेर जिलाध्यक्ष करण कुमार बौद्ध को नियुक्ति प्रदान की। संचालन धर्मपाल बौद्ध प्रदेश महासचिव मिशन जय भीम व ललित जावा ने संयुक्त रूप से किया । धन्यवाद अमित राय बौद ने दिया । कार्यक्रम सफल व प्रेरणा दायक रहा ।