एक गोदरेज आलमारी, चार सीलिंग फैन, बीस कुर्सियां की भेंट
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | विद्यालय स्टाफ बना भामाशाहरा.उ.मा. विद्यालय गोगासर को एक गोदरेज आलमारी, चार सीलिंग फैन, बीस कुर्सियां भेंट की। रा. उ. मा. विद्यालय गोगासर के स्टाफ सदस्यों ने प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता शर्मा की प्रेरणा से भामाशाह बन शिक्षकों के लिए अनुकरणीय मिशाल पेश की है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता शर्मा, व्याख्यात चेतराम मेघवाल, राजेन्द्र रेहडू, हेमन्त कुमार, रविकुमार कुम्हार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, शा.शि. नन्दलाल झाझड़िया, वअ जयप्रकाश स्वामी, गोपीचंद, राजेश फोगाट, वीणा महर्षि, रामचन्द्र जाट, सुल्तानसिंह रूकमणी, विजय कुमार तंवर, चंद्रकांता व राजधारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- एम.आर. मंडीवाल