• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | किसान छात्रावास रतनगढ़ के सुरम्य हाल में छात्रावास के अध्यक्ष एस.आर. कटेवा की अध्यक्षता में चौधरी कुंभाराम आर्य की जयंती समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि इन्द्र राज खीचड़, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पप्पू कड़वासरा थे।
सर्व प्रथम किसान छात्रावास परिसर में बनी चौधरी कुंभाराम आर्य साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। छात्रावास के हाल में आर्य साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में आये हुऐ सैकड़ों लोगों ने चौधरी आर्य साहब को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में दिनेश कुल्हरी, पूर्व सरपंच सज्जन कुमार बाटड़, रिटायर बैंक मैनेजर शिवलाल सिंह ढेवा, इन्दराज खीचड़, सुगनाराम कटेवा आदि ने आर्य साहब के जीवन, व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। सभी ने आर्य साहब के सिध्दांतों को अपने जीवन में अंगिकार करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नानूराम बीरड़ा, गोविन्द सिंह ढाका, रामेश्वर लाल, बलबीर सिहाग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखाराम तालणिया ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal