• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | डॉ. अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम सांय 6 बजें वार्ड नम्बर 9 व 10 में सम्मीलीत रूप से मेघवाल समाज की और से मनाया गया।जिसमे डीजे के साथ रेली निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी फकीर चन्द दानोदीया व अध्यक्षता हनुमाना राम छाबड़ी ने की।
मंचासीन अतिथि भंवर लाल जसैल, विद्याधर बेरवाल, राजेन्द्र बाकोलिया, लाल चन्द गाडगील थे । भंवरलाल जसैल, हनुमाना राम छाबड़ी, फकीर चन्द, राजेन्द्र, विधाद्धर, लालचन्द ने बाबा साहब के बारे में समाज के लोगो को बताया !
समाज से कुरीतियों को त्यागने का आहान कीया। कार्यक्रम में समाज के अन्य लोग गोमाराम मेहरा, तारा चन्द मेहरा, पूनम चन्द, बीरबल खुड़ीवाल, भंवर लाल मेहरा, तीलोका राम, पन्ना लाल, भजन लाल, गुलाब जसेल, नोंरंग जसैल, नरेन्द्र पंवार, कालू राम, चन्द्राराम सहित समस्त मेघवाल समाज के बच्चे व महिलाए उपस्थित थे। मंच का संचालन अनिल जसैल ने कीया।
Reporter- M. R. Mandiwal