• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कोविड स्वास्थ्य सहायक जयपुर में शहीद स्मारक पर 1 अप्रैल से राजस्थान के कोने – कोने से मिलकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। देवीलाल मेघवाल ने बताया की कम से कम 15000 से ज्यादा लोग गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं, चूरू जिला से 700 से ज्यादा लोग धरने पर बैठकर सरकार का विरोध कर रहे हैं।
हमारी मुख्य मांगे निम्न प्रकार हैं –
1- संविदा केडर 2022 में शामिल करें।
2- सीएचए को स्टाफ नर्स सेकंड में शामिल करें।
3- सम्मानजनक वेतन के साथ दिनांक 1 अप्रैल से सेवाएं बहाल करें।
आज विधानसभा क्षेत्र सरदारशहर के विधायक भंवर लाल शर्मा के जयपुर निवास स्थान पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्य मांग कोविड स्वास्थ्य सहायकों को संविदा कैडर 2022 करने व सीएचए को स्टाफ नर्स सेकंड में तथा दिनांक 01 अप्रैल 2022 से सेवाएं संचारू रखने के लिए ज्ञापन दिया।
देवीलाल मेघवाल, लिछमणाराम, रणजीत सिंह, रामप्रताप, वेदप्रकाश, राजेन्द्र, हनुमान सिंह उपस्थित थे।
Report- M.R. Mandiwal