• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) रतनगढ़ इकाई तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में राजस्थान में अनुसूचित जाति जनजाति समाज पर बढ़ रहे अन्याय, अत्यचारों की रोकथाम के लिए जिला उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
जिसमें लिखा कि बाली (पाली) के गांव बारवा निवासी जितेंद्रपाल मेघवाल की सरे आम आरोपियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जो कि जघन्य अपराध है जिससे मेघवाल समाज मे घोर आक्रोश व्याप्त है। अगर शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तार नहीं हुई तो मजबूरन राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) की शाखा रतनगढ़ को आन्दोलन का सहारा लेना पड़ेगा।
आगे लिखा कि निवेदन है आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है
इस मोके पर हनुमान मेघवाल, तेजाराम में छाबड़ी बड़ी, सरवन कुमार सोढा, मंतूराम मंडीवाल, अनिल जसेल, भंवर लाल गोयल, मनोज बुरखेड़ी, जे पी भाटी, दयाशंकर छापूनिया, ओमप्रकाश सोढा, वीरेंद्र बुनकर, राजेंद्र बाकोलिया, शिवकुमार गाडगिल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Report- M.R. Mandiwal