• जागो हुक्मरान न्यूज़
साहवा | राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अन्तर्गत निःशुल्क RS-CIT कम्प्यूटर कोर्स के लिए कस्बे के प्रगति कम्प्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच कर्मचंद नेण, वार्ड पंच गौतम जोशी व समाजसेवी महेन्द्र कुम्हार ने फीता काटकर योजना का शुभारंभ किया।
कंप्यूटर सेंटर के संचालक सुरेन्द्र स्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण संबंधन योजना के तहत बालिकाओं व महिलाओं के लिए कम्प्यूटर आधारित पाठ्यक्रमों के RKCL के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण करवाया जायेगा।
सेंटर के सहसंचालक महेन्द्र गोदारा ने बताया कि RS-CIT कोर्स के लिए करीबन 10 आवेदन हुए जिसमे 8 बालिकाओं का चयन हुआ है।
रस अवसर पर घनेसिंह सहारण, महिरात सहारण, अमित सहारण, हीरालाल गडांस, सुरेश तिवाड़ी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सेंटर निदेशक रोहित उपाध्याय, सहसंचालक महेन्द्र गोदारा ने आगुंतक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।