• जागो हुक्मरान न्यूज
रतनगढ़ | गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नूवां में बुधवार को संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत। डॉ अम्बेडकर चित्र के सामने पुष्पांजलि कर ‘संविधान की उद्देशिका’ के सामूहिक वाचन से हुई, जिसमें सभी ने मिलकर संविधान के मूल आदर्शों को याद किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान रमेश कुमार बुडानिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह गुजरात प्रवासी मदनलाल प्रजापत थे, जबकि विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह बिडावत, विकास कुमार और रमेश्वर लाल रहे।
कार्यक्रम के दौरान विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में खुशी कंवर, कविता प्रतियोगिता में अभिनव, और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निकिता, युवराज, खुशील, कामेश, अंकित, तेजकरण आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। आल ओवर प्रथम स्थान पूनम प्रजापत ने प्राप्त किया जिसको बाबा साहेब की पुस्तक भेंट की। मीना को पुस्तकालय में लिए बाबा साहेब जी बुक मिशन एंड लाइफ पुस्तक अशोक आलड़िया ने प्रदान की।
कार्यक्रम में मंच संचालन अशोक आलड़िया ने शानदार रूप से किया। जबकि निलेश इंदोरिया ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन और योगदान पर प्रेरणादायक भाषण दिया। भामाशाह गुजरात प्रवासी मदनलाल प्रजापत ने संविधान की उद्देशिका व बाबा साहेब के बारे में बताया। अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को मिठाई बांटी गई। वक्ता के रूप में रामेश्वर लाल गोदारा ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर बाल देते हुऐ शानदार वार्ता की।
कार्यक्रम सुबह 10 से 1:00 बजे तक बहुत ही रोचक चका आलड़िया ने संविधान की उद्देशिका के एक एक शब्द का विस्तृत व्याख्या की, हर एक वक्ता के साथ संविधान से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की
इस अवसर पर किशोर निठारवाल, बलबीर थोरी, मीना बरूपाल, रामगोपाल कुम्हार, दिनेश चोटिया, कविता, सुनील सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और संविधान के प्रति सम्मान के साथ हुआ। संविधान दिवस का यह आयोजन छात्रों और सभी उपस्थित लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल