• जागो हुक्मरान न्यूज़
बालोतरा | भारतीय मेघवाल युवा संघ बालोतरा के जिला अध्यक्ष पद पर एडवोकेट गोपाल कोडेचा को नियुक्त किया गया। एडवोकेट कोडेचा सामाजिक मुद्दों में सक्रियता अमूल योगदान सामाजिक-आर्थिक स्तर से सभी वर्गों के लोगों के जागरूक करना भारतीय मेघवाल युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मेघवाल ने सर्व समिति से नियुक्त किया गया।
कोडेचा इस नियुक्ति पर बताया समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता समाज में बढ़ रही नशे की लत को कम करना समाज में बढ़ रही अत्याचार को रोकने के लिए कार्य करूंगा, कोडेचा पूर्व में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं आप एक ओजस्वी वाणी के युवा कानून विशेषज्ञ लेखक पर्यावरण संरक्षण प्रेमी, रक्तदाता है तथा कोडेचा बताया कि जल्दी ही जिले की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष बनने पर परिजनों एवं समस्त युवा नेतृत्व सहित मित्रों ने बधाई प्रेषित की।