• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के जयपुर रोड दरगाह के पास स्थित ली ग्रांड होटल सेमिनार हॉल में मानव जन जागृति संस्थान राजस्थान का चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाशित जागृति स्मारिका का विमोचन राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मानव जन जागृति संस्थान ने किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मानव जन जागृति संस्थान एक ऐसी संस्था है जिसने कुरीतियां मिटाने का काम किया है। एक ऐसी संस्थान जहां सारे भेद खत्म होते हैं, इस संस्थान के माध्यम से सामाजिक सरोकार के बहुत ही अच्छे-अच्छे कार्य हो रहे हैं। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा भारती छाबड़ा, संस्थान के मुख्य संरक्षक व सेवानिवृत्त आईपीएस गुरुचरण राय, संस्थान के मुख्य सलाहकार व समाजसेवी डॉ. रणजीत मेहरानियां, संस्थान के प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश जिन्दल, एईन अनिल कुमार काला, संस्थान के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, गोपाल देवठिया आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया