• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | पदमाराम के पौत्र राहुल धन्दे सुपुत्र पारसमल धन्दे (जिला समन्वयक डिक्की, बाड़मेर) का 14 वां जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
सर्व प्रथम मास्टर वीराराम भुरटिया ने राहुल धन्दे को साफा पहनाकर बधाई दी। राहुल के दादा पदमाराम ने प्रथम सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। एक-एक कर 14 दीप आगंतुकों ने प्रज्लवित कर उपहार के साथ आशीर्वचन दिए।
पारस मल ने इस अवसर पर 10,000/- की राशि अध्ययन गोद योजना में डिस्क थ्रो खिलाड़ी लंगाराम पुत्र आत्माराम जैसिंधर ब्लॉक गडरा रोड़ को प्रदान की गई।
धन्दे काफी संगठनों में सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें जिला डिक्की समन्वयक, MS4 व RMP जिला कार्यकारी के सदस्य हैं। बीते वर्ष MS4 के 100 साधारण सदस्य बनाये थे इस बार अपने बच्चें के जन्मदिन निमित्त पिछले 10 दिनों में ms4 के 25 आजीवन सदस्यों को जोड़कर 25,000/- का अंशदान सस्थान के खाते में ट्रांसफर कर दिए है। जिसकी लिस्ट ms4 अध्यक्ष के डॉ. राहुल बामणिया को दी गई।
अध्ययन गोद योजना, बाड़मेर 2018 में प्रारम्भ की गई थी। जरूरत मन्द की मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं। अध्ययन गोद योजना की सफलता के पीछे आपका एवं आपके ननिहाल पक्ष का विशेष योगदान रहा हैं।
लधु उद्योग (हेन्फी क्राफ्ट) के आधार पर आप बाड़मेर में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। सामाजिक संगठनों में आपकी सेवाएं तारीफें काबिल हैं। आपका मनोबल बढ़ाने के लिए भुरटिया द्वारा शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।
उपस्थित समाज प्रबुद्धजनों ने सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन, कुरीतियों ,नशाप्रवृति प्रतिबन्धित करने तथा बाबा साहब के तीन आदर्श वाक्यों पर विचार विमर्श किया। एससी-एसटी वर्गों के स्टार द्वारा मताधिकार जागरूकता अभियान को मन से सहयोग पर विचार विमर्श करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी साझा की गई।
सभी आगंतुकों ने धन्दे परिवार को शुभकामनाएं दी। पारममल धन्दे ने आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
उपस्थित महानुभावों में वीराराम भुरटिया, पदमाराम धन्दे, दलाराम बृजवाल, उदाराम वनल, डॉ. राहुल बामणिया अध्यक्ष ms4 अध्यक्ष, डॉ. दुर्गा प्रसाद बामणिया, युवराज कागा प्रिंसीपल, सवाईराम बृजवाल उद्यमी, वकील गणेश कुमार मूलु, जीवाराम राठौड़ पूर्व सरपंच कटलिया, वेदाराम ms4 वार्डन, रतनलाल धन्दे प्रिंसिपल, राकेश कुमार आशा समन्वयक, नेहचल गढ़वीर, रवि कुमार परमार अध्यापक, आसु लाल मुरडिया, कपिल देव परिहार, प्रकाश कोडेचा, भवानी शंकर बामणिया, ललित कोडेचा व पवन धुम्बड़ा सहित मोहल्ले वासियों व मातृ शक्ति ने शिरकत की।
Report: Team JHN