• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | कस्बे के मेघवाल गेस्ट हाउस में पधारे भन्ते धम्मशील व भन्ते धम्मप्रिय ने सुंदर विचार व्यक्त करते हुए आमजन को देशना दी।
सरदार शहर से रतनगढ़ जाते समय मेघवाल गेस्ट हाउस में भंते धम्मशील एवं भंते धम्मप्रिय पहुंचे जहां पर उनका सत्कार किया गया।
सर्वप्रथम पुज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष भंते जी ने पुष्प अर्पित किए।
फिर भंते जी ने आगामी 18 जून को आगरा में होने वाले बाबा साहेब के ऐतिहासिक भाषण की याद में मनाए जाने वाले समारोह की तैयारी बैठक के बारे में जानकारी दी व बताया कि बाबासाहेब द्वारा 18 मार्च 1956 को दिये गए ऐतिहासिक भाषण की याद में देशव्यापी बड़ा कार्यक्रम रखा जायेगा। जिसमें सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर डॉ निरंजन चिराणिया, वीरेंद्र कुमार बुनकर, तेजपाल बौद्ध, खेमचंद तालणियां, एम आर मंडीवाल, धन्नाराम बालाण, छगनलाल, शीशपाल, मूखराम, हारूराम, जगदीश प्रसाद तालणियां, शंकरलाल दानोदिया, ओमप्रकाश बसेर, राजेंद्र कुमार बाकोलिया आदि थे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल