• जागो हुक्मरान न्यूज़
तारानगर | डॉ. अंबेडकर समाज सेवा समिति की अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक में वर्ष 2023 का हाईवे का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में 1 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी राम जिंदल को बनाया गया।
इस दौरान बैठक में दानाराम कड़ायला, भागचंद सोलंकी, प्रताप कलिया, काशीराम, बीरूराम छापरवाल, राजेंद्र जोईया, रामसिंह माहिच, राजेंद्र डगला, आरता कुमार रैगर, जेठाराम पटीर, झींडूराम दायमा, जसवंत दईया, भंवरलाल कड़ेला, धर्मेन्द्र रोलण, भगवानराम पटीर, सुरेश जोईया, भगवानराम घोटड़, राजकुमार, रेवंतराम सांडेला, हेमराज कालवा, प्रताप छात्रावास, ओमप्रकाश गिंवारिया, इंद्राज दायमा, धर्मपाल पटीर, दौलतराम शीला आदि उपस्थित थे। संचालन सुरेश जोईया ने किया।