• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं/शाहपुरा | राजस्थान बलाई विकास संस्थान के महामंत्री व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौंची के प्रधानाचार्य राजकुमार बुनकर (इन्द्रेश) शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होगें। संस्थान के संरक्षक गणपत वर्मा, अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत ने बुनकर को शुभकामनायें दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेर सुरेश चन्द राय ने बताया कि शिक्षक दिवस पर ब्लॉक आमेर से दो शिक्षकों का चयन ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किये जाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय जयपुर ग्रामीण द्वारा किया गया है, जिसमें कक्षा 9 से 12 वर्ग में बिलौंची के प्रधानाचार्य राजकुमार बुनकर (इन्द्रेश) जिन्होंने स्कूल की शैक्षिक व भौतिक स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन किया है। जिसको लेकर इनका चयन किया गया है। कक्षा 6 से 8 के लिए भैरूलाल मीणा को सम्मानित किया जायेगा।
यह सम्मान ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में दिया जायेगा। जिसके तहत एक प्रशस्ति पत्र व राशि 5100/- रूपये प्रदान किये जायेंगे। यह सूचना मिलते ही संस्थान द्वारा संचालित बलाई छात्रावास साईंवाड मोड़ में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञातव्य है कि हाल ही में इन्द्रेश को उनकी नाट्यकृति इनसे बचिए के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा देवीलाल साम्भर पुरस्कार 21 के लिए भी सम्मानित किया गया है। उपस्थिति सभी समाज बन्धुओं ने ने प्रधानाचार्य को शुभकामनायें व बधाई देकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर, कोषाध्यक्ष जगदीश बुनकर, एडवोकेट कैलाश बुनकर, उपाध्यक्ष जगदीश नीझर, छात्र प्रकोष्ठ प्रभारी रवि शंकर नैनावत, उपप्राचार्य रणजीत सिंह, कमलेश कुमार, व्याख्याता जीव-विज्ञान माया सिन्हा, वरिष्ठ अध्यापक बलवंत कुमार, हरफूल लाल यादव, हरफूल सिंह जाट, शिशुपाल बुनकर, प्रकाश चन्द रैगर, राजू सिंह, सुरेन्द्र सिंह बारेठ, मदन सिंह गुर्जर, रोहन सांभरिया, राकेश देवन्दा सहित समस्त छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थिति थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया