डॉ. श्रवण बराला ने नवनिर्मित कार्यालय के ऊपर एक नया हॉल बनाने की घोषणा की

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर में स्थानीय संघ चौमूं के नवनिर्मित कार्यालय भवन शहीद मेजर आदित्य सिंह राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का उद्घाटन एवं वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट ने स्काउट गाइड के सेवा कार्य तथा कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। साथ ही रूक्ष्मणी कुमारी द्वारा भवन निर्माण में दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए उनकी सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई स्टार फाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष व चौमूं राजघराने की रूक्ष्मणी कुमारी ने कहा कि चौमूं राजपरिवार ने समाज हित में विभिन्न निर्माण कार्य करवाएं हैं। इसी कड़ी में यह नवनिर्मित कार्यालय भवन समाज को समर्पित है एवं आगे भविष्य मे भी क्षेत्र की जनता के हित में सदैव तत्पर रहेगी। स्थानीय संघ के नवनिर्मित कार्यालय के ऊपर एक नया हॉल बनाने की घोषणा स्थानीय संघ के प्रधान व बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. श्रवण बराला ने की।

इस दौरान स्थानीय संघ के उपप्रधान भगवान सहाय पारीक, राधेश्याम यादव, पंकज सैनी प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, पंकज मीणा सहायक कमिश्नर, नवीन शर्मा सहायक कमिश्नर, हरिशंकर शर्मा सचिव, प्रताप सिंह सहायक सचिव, बालकृष्ण भारद्वाज सहायक सचिव, संतोष मिश्रा कोषाध्यक्ष, लोकेश दल्लाका, हनुमान सिंह नाथावत, श्रवण कुमार शर्मा, सुमित्रा गुप्ता, नीता शर्मा, प्रकाश मीणा, धर्मेंद्र नवारिया, नंदकिशोर बुनकर, राजेश वर्मा, रूपकिशोर भारद्वाज, राम मनोहर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, बसंत पारीक, प्रमिला, रंजू सुरोलिया, मीनू जुनेजा, रोहित रोहिताश्व दादरवाल, चौथमल कुमावत, निर्विकार शर्मा, अशोक रैगर, लक्ष्मीकांत उपस्थित थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *