• जागो हुक्मरान न्यूज़

बीकानेर | विश्व की कठिनतम परीक्षाओं में से एक परीक्षा उतीर्ण करने पर भारत की होनहार प्रतिभा डॉ. सुरभि वाल्मीकि को तथागत फाउंडेशन बीकानेर द्वारा सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष एलआर बीबान ने बताया कि
बीकानेर की डॉ. सुरभि वाल्मीकि का USA की सेंट लुईस यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ मेडिसिन में पेडिट्रिसियन न्यूरोलोजी की सुपर स्पेशलिटी ब्रांच में 5 वर्षिय PG और DM कोर्स में चयन हुआ है।

सम्पूर्ण राजस्थान से मात्र 3 विद्यार्थियों का ही चयन हो पाया है। बीकानेर से मात्र एक डॉ. सुरभि है। ध्यान रहे इस चयन प्रक्रिया में आरक्षण नहीं होता है। डॉ. सुरभि का कीर्तिमान राजस्थान के लिए एक गौरवशाली इतिहास के रूप में अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देता रहेगा।

डॉ. सुरभि ने MBBS की पढ़ाई AIIMS दिल्ली से की है। डॉ. सुरभि के पिता डॉ. मुकेश वाल्मीकि बीकानेर के सेवाभावी चिकित्सक है

बीबान ने बताया कि हमें गर्व है सुरभि ने भारत एवं राजस्थान के साथ साथ बीकानेर का भी नाम रोशन किया है। फाउंडेशन के सरंक्षक एस के बेरी, अध्यक्ष एलआर बीबान, नरेश कुमार, विपिन पोपली, डॉ. आर के मेहरा, डॉ. सुभाष प्रज्ञ, किरण स्वामी, डॉ. रामलाल परिहार, डॉ. बीआर बायल, त्रिलोक आदि ने डॉ. सुरभि को उनकी उपलब्धि पर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *