• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर (चूरू) के सुरम्य हाल में प्रधानाचार्य सुनिता प्रजापत की अध्यक्षता में सत्र 2022-23 बोर्ड परीक्षा परिणाम में गार्गी पुरस्कार में चयनित छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मां सरस्वती के चित्र के आगे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अतिथि युवा विकास समिति राजलदेसर के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शरीफ छीपा, प्रधानाचार्य नगराज प्रजापत, छगनलाल सैनी, ईश्वर राम जाट आदि थे। अतिथियों का वरिष्ठ व्याख्याता महेश कुमार सांखोलिया द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी गार्गी पुरस्कार चयनित छात्राओ को मैडल, माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी आलोक स्वामी, अध्यापक कपिल मीणा, वरिष्ठ लिपिक अशोक जाट आदि थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया।
रिपोर्ट- मंगतूराम मण्डीवाल