सरकार संगठन की मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक देते रहेगें अनिश्चितकालीन धरना : महामंत्री सुमन वर्मा
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | जालसू पंचायत समिति मुख्यालय में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के उपशाखा जालसू महामंत्री सुमन वर्मा के नेतृत्व में 14वें दिन भी सभी ग्राम विकास अधिकारियों का सात सूत्रीय मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन व अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।
उपशाखा महामंत्री सुमन वर्मा ने बताया कि संगठन की मुख्य मांग यह है कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करना, एसीपी के स्थान कर चयनित वेतनमान लागू करना, अंतर जिला स्थानान्तरण पॉलिसी लागू करना, कैडर पुनर्गठन कर उच्च पद सृजित करना, तीन वर्षो की लंबित पदोन्नतियां करना, डीआरडीए कार्मिकों को नियमित करना सहित सात सूत्रीय मांग पत्र की मांगों तथा लिखित समझौतों के आदेश जारी करना है।
महामंत्री वर्मा ने यह भी बताया कि सरकार जब तक संगठन की मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक सभी कार्यों का पूर्ण बहिष्कार हुए पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना देते रहेगें। इस दौरान मालीराम यादव, राजकुमार सिंह, संजय कुमार शर्मा, अनिल कुमार स्वामी, रामस्वरूप कुमावत, साधुराम जाट, अशोक दरिया, रमेश शर्मा, बलवीर सिंह, सतीश यादव, शशि कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया