• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आगरा 18 मार्च में आयोजित विशाल धम्म कारवां के लिए आज रतनगढ़ से आगरा पहुंचने के लिए सोडा बास रतनगढ़ से सैकड़ों अम्बेडकरवादी युवा रवाना हुए।
रवानगी के दौरान सर्व प्रथम संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आगरा जाने वाले मिशनरी साथियों को माला पहनाकर उन्हें रतनगढ़ से प्रस्थान किया।
आगरा को जाने वाले वाहनों को पूर्व प्रधानाचार्य श्रवण कुमार सोडा एवं पूर्व पार्षद लालचंद पवांर ने नीली झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगरा में परम श्रद्धेय भिक्खु डॉ करूणाशील राहुल के कुशल नेतृत्व में मानव कल्याण एवं विश्व की शांति के लिए बुद्धा पीस मार्च निकाला जायेगा। जिसमें लाखों अनुयाई भाग लेंगे।
आगरा के लिए ओमप्रकाश सोडा, तेजपाल सोडा, सत्यपाल गौतम, सत्यपाल सीमार, पत्रकार एम आर मंडीवाल, शिवकुमार सोडा, राजकुमार बारूपाल, देवकरण सोडा, डुगरमल सोडा, ताराचंद सोडा, राजकुमार पवांर, सीताराम मेघवाल, हंसराज, राजकुमार, परमेश्वर लाल सोडा, धर्मपाल बारूपाल, बबलू, ताराचंद बारुपाल सहित मौहल्ले के सैंकड़ों गणमान्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
श्रवण कुमार सोडा पूर्व प्रधानाचार्य ने आगरा जाने वाले सभी युवाओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Report- M R. Mandiwal