• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | क्षेत्र के चितलवाना में गणतंत्र दिवस पर आयोजित उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह 2023 में गलीफा निवासी अरविंद डाभी को पक्षी बचाओ परिंड़ा लगाओ अभियान और एक पेड़ एक जिंदगी वृक्षारोपण अभियान के तहत पत्रकारिता के माध्यम से नेहड़ क्षेत्र में जन-जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य के लिए चितलवाना उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
डाभी के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से गर्मियों में पक्षी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान और वर्षा ऋतु में एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत मेघ शिक्षा संदेश ग्रुप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा जिले भर में अभियान चलाया जाता हैं। अरविंद डाभी ’जागो हुक्मरान’ न्यूज़ व सिमांत रक्षक न्यूज़ के रिपोर्टर भी हैं।
डाभी के सम्मानित होने पर सभी मित्रों व समाज बंधुओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी