• जागो हुक्मरान न्यूज
अजमेर | जिले मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर ग्राम पंचायत लेवरा के मोड़ी गांव के हरीराम जाट ने ये ठान लिया है कि अनुच्छेद 51A(ज) के अनुसार “वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे”।
भारत के संविधान का प्रचार-प्रसार करना और बहुजन महापुरुषों की जीवनी, योगदान एवं संघर्ष की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
किसी भी कार्यक्रम में हो चाहे शादी हो, सामाजिक कार्यक्रम हो चाहे जन्मदिन हो महापुरुषों की किताबें और तस्वीर भेंट करने में पीछे नही हटते हैं।
ये 10 अक्टूबर को देखने के लिए मिला है। 10 अक्टूबर को जगदीश के जन्मदिन पर राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले की छायाचित्र और बाबा साहेब डॉ.भीमराव की लिखित पुस्तक हिंदू कोड़ बिल भेंट की।