• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | आज स्थानिय संगम होटल में बहुजन समाज पार्टी की मिटिंग का आयोजन किया गया। सबसे पहले सभी अतिथियों ने बाबा साहेब और मा० काशीराम जी के चित्रोपर माला अर्पण किया।
आज की मिटिग के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम राजस्थान में रात दिन मेहनत कर रहे, और हमारे सभी साथी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, तथा 2023 के चुनाव में राजस्थान में बसपा के बीना किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को गांव – गांव जाकर पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया।
सभा को सम्बोधित करते हऐ प्रदेश महासचिव प्रेम बारूपाल व भोलासिंह बाजीगर ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को बाबा साहेब के बताएं अनुसार राजनीति सता हासिल करने पर बल दिया | सभा को सभा को प्रदेश सचिव सज्जन कुमार चुड़ी, जिला प्रभारी ओमप्रकाश खेजड़ा, जिला प्रभारी श्रीचंद छापरवाल, ओम जी भाई भुजिया वाले आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष देईराम मेघवाल ने किया।
सरदार के अध्यक्ष नोरंगराम गोधा, चूरू के अध्यक्ष बजरंग बजाड़, महासचिव नरेंद्र सुनियां, तारानगर के अध्यक्ष संजय आजाद खुड्डी, बजरंग प्रजापत, श्रवण कुमार जैतासर, रामकुमार हुडेरा, रामचंद्र पाबूसर, श्रवण कुमार बुद्धवालिया, मोहनलाल हुडेरा, देवेन्द्र ढेबाण आदि ने आये हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। रामकुमार मेघवाल, ठा शमशेर सिंह राठौड़ सहित सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
पार्टी के जिला अध्यक्ष देईराम के आदेशानुसार रतनगढ़ विधानसभा कार्यकारीणी गठीत की गई।
विधानसभा अध्यक्ष- जगदीश लूंछ, उपाध्यक्ष- सुनील हुडेरा, महासचिव – रामचंद्र मेघवाल, कोषाध्यक्ष – अर्जुन तालणीया, सचिव – मांगीलाल मेघवाल को नियुक्त किया।
Reporter-M.R. Mandiwal